संपूर्ण भारत में राजपुरोहित समाज के कई मंदिर, सभा भवन, धाम, संस्था, समिति आदि है। समस्त समाज बंधुओं को इसकी जानकारी रहे अतः अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान द्वारा यह संग्रह का कार्य किया जा रहा है। आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि संपूर्ण भारत में जहां जहां भी समाज के धाम/सभा भवन/मंदिर/संस्था/समिति आदि है, उनकी जानकरी इस फॉर्म में भरें। धन्यवाद।