श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में दिनांक 12 अगस्त 2022 को पूर्णिमा महोत्सव हैं । इस शुभ अवसर पर सेवा देने के लिए आप अपना आवेदन इस फ़ॉर्म के साथ करे । इच्छुक समाज बंधु 11 अगस्त को रात्रि 8 बजे तक ब्रह्मधामतीर्थ , आसोतरा अवश्य पधारें सा।आप के लिए आवासीय व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।

आपके सेवा कार्य :-

  • ब्रह्मधामतीर्थ परिसर में साफ़ सफ़ाई की सेवा मिलेगी । ( प्रातः 5:30 से 6-30 बजें के मध्य )
  • भोजनशाला में आपको सेवा मिलेगी । ( प्रातः 9 बजें से सांय: 9 बजें तक )
  • चरण पादुका सेवा का लाभ भी मिलेगा।
  • गोले ( नारियल ) की सेवा का लाभ भी मिलेगा ।

नोट:-

  • इच्छुक मातायें व बहने अपनी सेवा भोजनशाला में भोजन प्रसादी परोस करके दे सकती हैं ।
  • इस पूर्णिमा ( 12 अगस्त ) को सेवा देने पधारें समाज बन्धुओ का नाम Webstie पर पूर्णिमा सेवा कार्यकर्ताओं की लिस्ट में लिखा जाएगा। ( आप श्री को समय – समय पर समाज उत्थान के कार्यों के लिए याद किया जाएगा ।

आवेदन यहां से करें

2 thoughts on “पूर्णिमा सेवा फ़ॉर्म ( 12 अगस्त 2022 )”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!