ब्रह्म कुलगुरु श्री खेतारामजी महाराज की दिव्य प्रेरणा से ब्रह्मधामतीर्थ, आसोतरा में लोक देवता विष्णु अंशावतार श्री रामदेवजी का मन्दिर बनवाया एवं सद् गुरुदेव श्री श्री तुलछारामजी महाराज ने रामदेवरा के लिए पदयात्रा की।
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान के तत्त्वाधान में रामदेवरा में विश्रान्ति भवन निर्माण का संकल्प कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज के आशीर्वाद एवं सद् गुरुदेव श्री श्री तुलछारामजी महाराज की सत्प्रेरणा से लिया गया।
बीकानेर राजपुरोहित समाज बन्धुओं के सहयोग से ली हुई भूमि श्री उम्मेदसिंह जी पुत्र श्री बीजराजसिंह जी ( गाँव-कल्याणपुरा) नाम से थी, जिन्होंने “अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान”, श्री खेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ, आसोतरा को समर्पित कर दी हैं।
“भवन कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए श्री गुरुमहाराज जी की आज्ञा से वेदांताचार्य डॉ. ध्यानारामजी महाराज के दिशा निर्देशन में अस्थाई समिति का गठन किया गया हैं।”
भवन निर्माण के लिए भूमि आवश्यकता के अनुसार हो इस हेतु आप सभी समाज बन्धुओं का सहयोग अपेक्षित हैं।
भवन भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा ।
आप अपना सहयोग ऊपर दिये गये पोस्टर में दी गई जानकारी से करवा सकते है।