जन्म दिवस शुभकामना फ़ॉर्म

“आपका एवं आपके परिजनों का जन्मदिवस ब्रह्मधाम के साथ मनाएँ”

प्रिय बंधु/भगिनी

श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ, आसोतरा से आपके जन्मदिन के अवसर पर कुलगुरु श्रीखेतेश्वर भगवान और सदगुरुदेव श्रीतुलछाराम जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद स्वरूप से आप सभी से डॉ. ध्यानाराम जी महाराज वेदांताचार्य जी द्वारा गूगल मीट/संदेश/फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रत्यक्ष वार्ता की जाएगी और आप सभी के जीवन सफल की मनोकामना करेंगे।। इच्छुक समाज बंधु/भगिनी कृपया अपनी एवं अपने परिजनों की जानकारी नीचे दिए गए पंजीयन फ़ॉर्म में भरें।

प्रमुख बिंदु:-

  1. Google मीटिंग का समय आप सभी को WhatsApp नम्बर पर भेज दिया जाएगा और आपसे फ़ोन के माध्यम से भी सम्पर्क किया जाएगा।
  2. डॉ. ध्यानारामजी महाराज आप सभी को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
  3. Form में आपको अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक(Date/Month), WhatsApp नम्बर/Phone नम्बर और गाँव का नाम लिखना है।
  4. आप के जन्म दिन पर आप सभी को सूचना दे दी जाएगी।
  5. सभी समाज बंधु इस फ़ॉर्म को भर सकते है।(बच्चे, बच्चियाँ, अन्य सभी)