Mukund Samadhi

मुकुन्द समाधि

खेतारामजी अपने घोड़े को मुकुन्द नाम से बुलाते थे खेतारामजी महाराज केब्रह्मलीन होने पर मुकुन्द को स्वतः ही इसकी जानकारी हो गयी थी। तो मुकुन्द ने अन्न, पानी छोड़ दिया और खेतारामजी महाराज के ब्रह्मलीन होने के 11 दिन ही मुकुन्द ने अपने प्राण त्याग दिये थे मुकुन्द घोड़े को समाधि दी गयी तथा उसके ऊपर समाधि स्थल बनया गया जिस पर आज भी मुकुन्द घोड़े की मूर्ति स्थापित की गयी है।

मुकुंद अश्व की समाधि
मुकुंद अश्व की समाधि
error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!