Sanskar Shivir

संस्कार शिविर

संत श्री संस्थान राजपुरोहित समाज के बालक और बालिकाओं को संस्कारवान बनाने के लिए संस्कार शिविरों और सम्मेलनों का आयोजन राजस्थान के समाज बाहुल्य जिलों व राजस्थान से बाहर विभिन्न राज्यों में आयोजन कर रहा है। अभी तक संपन्न हुए बालक बालिका संस्कार शिविरों व सम्मेलनों का विवरण निम्नलिखित है –

  1. अक्टूबर 2015 में पहली बार बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर में बालकों के संस्कार शिविर हुए। इन सम्मेलनों में 2050 बालकों ने भाग लिया।

  2. मई-जून 2016 में मेड़ता, बीकानेर, सरदार शहर, हनुमानगढ़ में बालकों के संस्कार शिविर में 2200 बालकों ने भाग लिया।
  3. अक्टूबर 2016 में पहली बार बाड़मेर, सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर, बीकानेर व आसोतरा में बालिकाओं के एक दिवसीय संस्कार सम्मेलन में 5588 बालिकाओं ने भाग लिया।
  4. दिसम्बर 2016 व जनवरी 2017 में बाड़मेर, सिरोही, पाली, बिजरोल खेड़ा व जोधपुर में बालक व बालिकाओं के संस्कार सम्मेलन संपन्न हुए। इन सम्मेलनों में 6744 बालक व 4490 बालिकाओं ने भाग लिया।
  5. जून 2019 में माँ गंगा के तट पर हरिद्वार में बालको के लिए संस्कार शिविर हुआ। इस श्वििर में संपूर्ण भारत से समाज के युवाओं ने भाग लिया।
  6. 21 अक्टूबर, 2019 से 03 नवंबर, 2019 तक मेड़ता, नारवा पुरोहितान, सरदार शहर, हनुमानगढ़, बीकानेर, किशनासर, फलौदी, बड़ली, जैसलमेर, शिव, बाड़मेर, आसोतरा, सायला, बिजरोल खेड़ा, लाखणी (गुजरात), डीसा (गुजरात), कालिंद्री, फालना, पाली व जालौर में एक दिवसीय बालिका संस्कार सम्मेलनों में 8883 बालिकाओं ने भाग लिया।
  7. नवम्बर, 2019 में चैन्नई में एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ।
  8. 25 दिसम्बर, 2019 को एक दिवसीय बालक-बालिकाओं का संस्कार सम्मेलन उज्जैन (मध्यप्रदेश) में हुआ। इस सम्मेलन में 124 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
  9. 27 दिसंबर, 2019 को एक दिवसीय बालिका संस्कार सम्मेलन रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुवा। इस सम्मेलन में 86 बालिकाओं ने भाग लिया।
  10. फरवरी 2020 में कड़पा (आंध्रप्रदेश) में एक दिवसीय संस्कार सम्मेलन का आयोजन हुआ।
  11.  

संस्कार शिविर वर्ग गीत 

वर्ग गीत 
कुल गुरू के उपासक, कुल देव के हे पुजारी।।
कर रहे समाज को समर्पित, संगठन की शक्ति सारी।।
समाज अपना निकल रहा है, कुरीतियों के कंटक वन से।
सामाजिक सद्भावना, समाज के मान दंड से।
संगठित सामथ्र्य बल से, चोट दे अरि को करारी।।1।।
ब्रह्माजी के वंशज सारे, भेदभाव से मुक्त होकर।
जीत ले विश्वास सबका, स्नेह श्रद्धा युक्त होकर।
सर्व समाज के है हितकारी, हम सनातन धर्म धारी।।2।।
शील है संबल हमारा, इसलिए दुर्जय है हम।
शौर्य मय गाथा हमारी, ज्ञान गीता श्रेय है हम।
प्राण की बाती जलाकर, आरती माँ की उतारी।।3।।
कुल गुरु के उपासक, कुल देव के हे पुजारी।
कर रहे समाज को समर्पित, संगठन की शक्ति सारी।।

संस्कार शिविर मध्यप्रदेश
संस्कार शिविर मध्यप्रदेश
छत्तीसगढ़ संस्कार शिविर
छत्तीसगढ़ संस्कार शिविर
error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!