Eye-Camp & Other Medical Services

नेत्र शिविर

मेडिकल – नेत्रशिविर – पिछले लगभग 25 वर्षों से हर दिसम्बर माह में नेत्रशिविर का आयोजन किया जाता है ब्रह्मधाम आसोतरा ट्रस्ट व गुरूमहाराज के आदेश से मानवता की सेवा के हित में किया गया प्रकल्प है। जिसमें सर्व जाति के भाई-बन्धु आखों का ऑपरेशन करवाते है इस कैम्प में चश्मे, मेडिकल सुविधा, नेत्र रोगी के साथ आये व्यक्ति को रहने, भोजन व अन्य सुविधायें प्रदान की जाती है। नेत्र शिविर संपन्न होने के अगले दिन प्रेमसभा का आयोजन किया जाता है जिसमें नेत्र का ऑपरेशन करवा चुके नेत्ररोगियों को गुरूमहाराज आशीर्वाद देते है तथा चिकित्सकों व अन्य सेवा देने वाले बन्धुओं को मैथी के लड्डू दिये जाते है। हर वर्ष 100-150 की संख्या में लोग लेंस ऑपरेशन व काला पानी की नेत्र सम्बन्धी रोगों का इलाज करवाते है।

एंबुलेंस सेवा

सन् 2012 से ही मंदिर ट्रस्ट के पास एक एम्बुलेंस गाड़ी सेवा है जिसकी जरूरत पड़ने पर दूर-दराज गांवों से दुर्घटना के वक्त इसको उपयोग में लिया जाता है। जिसमें समस्त प्रकार की मेडिकल सुविधा उपलब्ध है।

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!