श्रीखेतेश्वर जन्मशताब्दी महामहोत्सव 2012

 

ब्रह्मांशावतार श्री खेतेश्वर जन्मशताब्दी महामहोत्सव 2012

ब्रह्मर्षि श्रीखेतेश्वर जन्मशताब्दी महामहोत्सव एवं विराट् ब्रह्मात्मक शतकुण्डीय महायज्ञ 2012 के उपलक्ष्य में ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का सफल आयोजन किया गया |
यह दिन ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है|

परम् आराध्य ब्रह्मांशावतार खेतारामजी महाराज का जन्म विक्रम संवत् 1969 मास वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि सोमवार को तदनुरूप दिनांक 22 अप्रेल सन् 1912 को सांचौर तहसील के बिजरौल खेड़ा नामक स्थान पर हुआ था। आपके पिताजी का नाम श्री शेरसिंहजी व माताजी का नाम श्रीमती सिणगारी देवी था जो कि मूलतः बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के सराणा नामक गांव के रहने वाले थे ।

यज्ञशाला एवं महायज्ञ (2012)

यज्ञशाला – ब्रह्मधाम आसोतरा में यज्ञशाला बनी हुई है जिसमें हर पूर्णिमा को यज्ञ व आहूतियां होती है श्रदालु यज्ञ में गाय का घी, तिल, जौ, नारियल आदि की पूर्णांति के लिए भी लाते है तथा ब्रह्मसरोवर पर भी यज्ञशाला बनायी गयी है जिसमें बड़े-बड़े यज्ञ करवाये जाते है।

यज्ञशाला

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!