Other Cities

Education Sector Development

  1. राजस्थान में समाज बाहुल्य गाँवों में एक-एक गुरुकुल की स्थापना करने की योजना है।
  2. श्री खेतेश्वर विद्यापीठ, बड़ली (जोधपुर) में बालिकाओं के लिए एक आवासीय छात्रावास खोलने की योजना है।
  3. शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समाज अग्रणी बने, इस हेतु संत श्री संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बालक और बालिकाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु ऋण के रूप में धन राशि दी जायेगी। जब बालक या बालिका की नौकरी लग जाती है, तब वे राशि किश्तों में संस्थान में जमा करायेंगे।

Social Sector Development

  1. जोधपुर में शीघ्र ही एम्स चिकित्सालय के पास ‘श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन’ समाज के लिए समर्पित होगा।