महाशिवरात्री
महाशिवरात्रि पर्व पर ब्रह्मधाम पर पूरे दिन मेला सा रहता है दूर-दराज से लोग मण्डली बनाकर पैदल-यात्रा संघ के रूप में दाता की जयकारों व नाच गाने के साथ धाम पर आते है और गुरूमहाराज के चरणों में नस्तमस्तक होते है। महाशिवरात्रि पर विशाल रात्रि जागरण का आयोजन रखा जाता है। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार पूरी रात्रि भजन संध्या करते है।
गुरूमहाराज तुलछारामजी सभी भक्त-भाविकों, साधु-संतों को प्रसाद वितरित कर समस्त जग के कल्याण की कामना करते है। इस दौरान शिव मंदिर में विशेष यज्ञ व आहूतियां दी जाती है तथा शिव- पावर्ती, गजानन्द व नन्दी की पुष्प मालाओं के साथ पूजा अर्चना की जाती है तथा परिक्रमा लगाई जाती है।