युवा प्रेरणा साधना शिविर - 2024

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान शिक्षा, संस्कार, व संगठन के क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं। समय समय पर संस्कार शिवरों के माध्यम से समाज के बालक और बालिकाओं को सुसंस्कृत करने का कार्य विगत वर्षों से करता आ रहा है। सभी सूचनाओं का पालन करते हुए आप इस शिविर में उपस्थित होंगे, ऐसी अपेक्षा है।

 
  • मोबाइल मुक्त एवं साधना युक्त शिविर
  • गोवर्ती भोजन प्रसादी
शिविर में मोबाइल का उपयोग नहीं होगा। अतः मोबाइल शिविर स्थल पर जमा करवाना होगा।
शिविर हेतु अपेक्षित स्तर :- ( आयु वर्ग 25 से 45 ) विद्यार्थी वर्ग को छोड़कर ऐसे युवा जो स्वयं को व्यवसाय करते है, निजी क्षेत्र में कार्य करते हैं।

मुख्य बिंधु :-

वेश :- शुभ्र वेश, मंगल वेश, सफेद कुर्ता – पायजामा अनिवार्य, पीला कुर्ता अपेक्षित हैं।

सामग्री:- सर्दी योग्य ऊनी वस्त्र, मंजन,ब्रश, स्नान के कपड़े, साबुन, तेल, कांच,कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान ( आवश्यकतानुसार )

स्थान :-

श्री खेतेश्वर गुरुकुल, गुरु प्याऊ, मायलावास ( बालोतरा )

प्रारंभ :-

दिनांक – 03/01/2024 ( बुधवार ) ; समय – सायं 4 बजे से

समापन :-

दिनांक – 06/01/2024 ( शनिवार ) ; समय – मध्याह्न

आयोजक संस्थान

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान

पता:- श्री खेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा ( बालोतरा )

संपर्क सूत्र: 7023131008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!