श्री खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान ( खेतेश्वर विद्यापीठ) बड़ली, जोधपुर

श्री खेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान (खेतेश्वर विद्यापीठ) बड़ली, जोधपुर

प्रातः स्मरणीय ब्रह्मऋषि ब्रह्मान्शावतार गुरुदेव खेताराम जी महाराज की सत्प्रेरणा और बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मासावित्री सिद्धपीठ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज के पावन सान्निध्य में समाज ने सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति की है, आज समाज अन्न धन सम्पदा से परिपूर्ण है, पूज्य गुरुदेव के मार्गदर्शन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य सम्पादित हुए हैं, वर्तमान में राजपुरोहित समाज का आध्यात्मिक केंद्र श्रीब्रह्मधाम आसोतरा हैं वहीँ शिक्षा के केंद्र के रूप में बड़ली स्थित श्री खेतेश्वर विद्यापीठ अग्रणी है

किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है इसी निहितार्थ की पूर्ती हेतु एवं  समाज के बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए   जोधपुर शहर के निकट स्थित बड़ली गाँव में श्री खेतेश्वर विद्यापीठ की स्थापना हुई, विद्यापीठ की नींव बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मासावित्री सिद्धपीठ पीठाधीश्वर गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा एवं राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में  वर्ष 2009 में रखी गयी, विद्यालय भवन के निर्माण के पश्चात सत्र 2010 -11 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ हुआ

प्रारम्भ से श्री खेतेश्वर विद्यापीठ हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में संचालित हो रहा है, दोनों माध्यमों के लिए अलग अलग विंग हैं, उच्च माध्यमिक स्तर पर कला, वाणिज्य एवं विज्ञानं वर्ग में कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं , संसथान में विज्ञान वर्ग की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित हैं, कंप्यूटर की अत्याधुनिक लैब स्थापित हैं और हाल ही में स्कूल परिसर में डिजिटल शिक्षा में नवाचार करते हुए पुस्तकालय स्थापित किया गया है जो पश्चिमी राजस्थान में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय है

वर्तमान दौर की आवश्यकता  अनुसार आगामी  सत्र में विद्यालय परिसर में स्मार्ट क्लास स्थापित की जा रही हैं जिनमें डिजिटल पैनल पर अध्यापन सम्भव हो सकेगा साथ ही कक्षा के सञ्चालन के लिए रिकॉर्डिंग रूम की स्थापना प्रस्तावित है, जिससे विद्यार्थी अवकाश काल में भी शिक्षकों से घर बैठे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेगा

बालक के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियां आवशयक भाग होती हैं, श्री खेतेश्वर विद्यापीठ उन चुनिंदा विद्यालयों में शामिल हैं जहां NCC  (National Cadet Crops) स्थापित हैं, खेलकूद के लिए बास्केटबॉल ग्राउंड, फूटबाल ग्राउंड, हॉर्स राइडिंग ट्रैक, रेसिंग ट्रैक निर्मित हैं साथ ही प्रशिक्षित कोच भी उपलब्ध हैं

विद्यापीठ परिसर में स्कूल प्रांगण एवं खेल प्रांगण के साथ साथ सभी सुविधाओं से युक्त 400 विद्यार्थियों की क्षमता का  छात्रावास भी निर्मित हैं छात्रावास जिसका उद्घाटन 2016 में बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मासावित्री सिद्धपीठ पीठाधीश्वर गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज कर कमलों एवं राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधियाँ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ था, छात्रावास परिसर पूर्णतया CCTV  कैमरों से युक्त हैं एवं विद्यार्थियों की नियमित दिनचर्या पालन एवं अतिरिक्त कक्षाओं के लिए लिए व्यवस्थाएं हैं, स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं शांत वातावरण छात्रावास परिसर की विशेषता है, मनोरंजन के लिए इनडोर आउटडोर गेम्स एवं एक बड़े हाल में दूरदर्शन की व्यवस्था है

विद्यापीठ लगातार बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम दे रहा है और बोर्ड परीक्षाओं में संभाग स्तर पर उत्कृष्ट परिणाम दिया है,

विद्यापीठ का उद्देश्य विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास है और पूज्य गुरु महाराज जी के पावन सान्निध्य में विद्यापीठ सदैव इसके लिए प्रयासरत  है,  श्री खेतेश्वर विद्यापीठ का सञ्चालन पंजीकृत संस्थाखेतेश्वर स्मृति शिक्षण संस्थान, बड़लीद्वारा किआ जाता है जिसके संरक्षक बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मासावित्री सिद्धपीठ पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज हैं  एवं सम्मानीय अध्यक्ष संत श्री वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज  हैं

विशेषताएं –

  1. तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में छात्रों हेतु अध्ययन उपलब्ध।
  2. विश्वस्तरीय भव्य विद्यालय भवन एवं छात्रावास मय सी.सी.टी.वी. कैमरे 24/7 प्रत्येक कक्षा की निगरानी
  3. विद्यार्थियों हेतु RS-CIT सुविधा उपलब्ध।
  4. बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु बालिकाओं के शिक्षण फीस में 50 प्रतिशत छूट।
  5. एक ही पिता की तीन सन्तान के विद्यालय प्रवेश पर एक विद्यार्थी की फीस माफ।
  6. नव प्रवेशित छात्र जिनके 9वीं व 11वीं में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हैं उन्हें शिक्षण शुल्क में विशेष छूट।
  7. सभी विद्यार्थिंयों को समान शिक्षा के अधिकार की भावना से ओतप्रोत संस्थान द्वारा समस्त जाति व धर्म के विद्यार्थियों हेतु शिक्षण सुविधा
  8. विद्यार्थिंयों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रशिक्षित कोच सहित फुटबाॅल, वाॅलिबाॅल, बास्केटबाॅल, क्रिकेट, हाॅकी, कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन के मैदान।
  9. भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व भूगोल की बोर्ड के मानदण्डानुसार पृथक्-पृथक् समस्त आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएँ
  10. वातानुकूलित भव्य कम्प्यूटर प्रयोगशाला 30 आधुनिक तकनीक युक्त सिस्टम, स्केनर व इंटरनेट की सुविधा।
  11. वाटर कूलर मय आर.ओ. द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, जेनरेटर व सौर ऊर्जा द्वारा विद्युत की 24/7 आपूर्ति
  12. विद्यालय में एन.सी.सी., आर्मी विंग के केडेट्स के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित ट्रूप कमाण्डर एवं स्वयं प्रशासक द्वारा मार्गदर्शन
  13. दूर दराज के गांवों से विद्यार्थिंयों को लाने ले जाने हेतु संस्था द्वारा बसों से आवागमन की सुविधा।
  14. वातानुकूल उच्च तकनीकी डिजीटल पुस्तकालय मय पृथक् वाचनालय एवं इंटरनेट सुविधा युक्त पृथक्-पृथक् अध्ययन प्रकोष्ठ।
  15. भव्य तीन मंजिला 100 कमरों का छात्रावास जिसमें 400 छात्रों हेतु आवासीय सुविधा तथा चिकित्सकों द्वारा साप्ताहिक हैल्थ चैकअप
  16. स्थायी रोजगारोन्मुखी निदेशालय का पृथक् प्रकोष्ठ जिनके द्वारा छात्रों में निहित प्रतिभा व योग्यतानुसार व्यवसाय के चयन हेतु मार्गदर्शन।

प्रवेश एवं जानकारी के लिए सम्पर्क करें:- 

9460280018, 9414129213, 9414383617, 9414145448, 9461192241

श्री खेतेश्वर छात्रावास

श्री खेतेश्वर विद्यापीठ, बड़ली की वर्तमान कार्यकारिणी की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Members.pdf

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!