ब्रह्मधाम पर एक भव्य कबुतरों का चबुतरा का निर्माण किया गया है जिसमें हर रोज सुबह 1 क्विंटल अनाज पक्षियों हेतु डाला जाता है। अनेक प्रकार के पक्षी इसमें दाना चुगते है तथा एक व्यक्ति इस पर अनाज, परिंदे आदि का ध्यान रखने हेतु उपलब्ध रहता है। इस चबुतरे में दूसरी मंजिल पर खुले हवादार में पक्षियों को चुगा डाला जाता है तथा उसके ऊपर भी छायादार आर.सी.सी. छत का निर्माण किया हुआ है।
वर्तमान में एक भव्य पक्षी विहार का निर्माण करवाया गया है जो खुले में हवादार पेड़ पौधों से घिरा हुआ शोभायमान लगता है। जिसमें अनेकों पक्षी गर्मियों में विसरण करेंगे।