अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान, हरिद्वार
ब्रह्मर्षि श्री तुलछाराम जी महाराज ने मोक्ष नगरी हरिद्वार में समाज का भवन होना चाहिये इस भाव से आपने सुधि भाविको के सामने अपना विचार रखा। विचार विमर्श के बाद गुरू महाराजजी ने कहा कि हर की पौड़ी के पास में हमें बना बनाया भवन लेना हैं। कुछ भाविको को निमित्त बनाकर आपने यह दुर्गम कार्यं सुगम बनाकर श्री खेतेश्वर भवन, भीमगोड़ा रोड़ पर हर की पौड़ी से 200 कदम की दूरी पर समाज के लिए भव्य भवन खरीद लिया।
इस भवन की रजिस्ट्री एवं देखभाल के लिए 1997 में ‘अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ‘आसोतरा’ का पंजीयन हुआ। इस संस्थान का कार्यक्षेत्र सम्पूर्णं भारत है। इस संस्थान में कुल 41 सदस्य हैं। इस संस्थान में बाड़मेर जिले में 4, जोधपुर शहर से 1, जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र से 3, जालोर से 4, पाली से 4, बीकानेर से 2, जैसलमेर से 1, नागौर से 1, चुरू से 1, सिरोही से 2, गुजरात से 2, महाराष्ट्र से 2, कर्नाटक से 2, तमिलनाडु से 2, आंध्रप्रदेश से 2, उत्तर-प्रदेश से 1, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से 3, मध्यप्रदेश से 1, गोवा, दमन द्वीप व सम्पूर्ण भारत के प्रवासी 1, मनोनीत सदस्य 2 है। सम्पूर्ण भारत में कार्य करने के निमित्त यह संस्था सक्रिय है।
संस्था के उद्देश्य:-
- समाज के कमजोर तबके, अपाहिज, विकलांग, असहाय व्यक्तियो, विधवाओं एवं दुर्बलता से ग्रस्त व्यक्तियों की सहायता एवं सेवा करना।
- आपसी भाईचारे, राष्ट्रीयता, सेवा भावना, मानव कल्याण एवं श्रेष्ट नागरिकता की भावनाओ को प्रोत्साहन देना एवं इसके लिए साहित्य प्रकाशन पत्रिका, शिविर आयोजन का प्रयास करना।
- समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर मेधावी छात्रों को उच्च अध्ययन हेतु सहायता / बिना ब्याज ऋण उपलब्ध करवाना, इस हेतु प्रशिक्षण व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करना इत्यादि तथा विशेष बालिकाओ की शिक्षा की ओर विशेष प्रयास करना।
- समाज एवं मानवता के कल्याण हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना, चिकित्सा शिविर लगाना, बीमार एवं असहाय व्यक्तियों को मुफ्त इलाज एवं दवाइयां उपलब्ध करवाना, आम आदमी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने बाबत विभिन्न गतिविधियो का संचालन करना।
- नशा मुक्ति एवं व्यसन मुक्त समाज की संरचना हेतु गतिविधियों को संचालित करना।
- युवा वर्ग को संगठित करना, सामाजिक संघो की स्थापना, संचालन एवं मार्गदर्शन करना, युवा शक्ति को समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित करना।
कार्यालय, अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान, हरिद्वार (भवन) – 8476048108