नियमावली -22/23
- प्रतिभावान एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार की बालिकाओं के लिए यह योजना है।
- प्रतिभावान – ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 12 में निम्नानुसार अंक प्राप्त किए हैं –
- कला एवं वाणिज्य संकाय के लिए – न्यूनतम 70 प्रतिषत अंक
- विज्ञान संकाय के लिए – न्यूनतम 75 प्रतिषत अंक
- कोरोना काल में उत्तीर्ण – कक्षा 10 में 70 प्रतिषत अंक
- REET के लिए बॉर्ड के प्रतिशत विचारणीय नहीं है, लेकिन प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपको Preliminary test पास होना होगा ।
- व्यवसायिक या समेकित पाठ्यक्रम में प्रवेष लेने वाली बालिकाओं को सहायता दी जायेगी।
- आर्थिक आधार – न्यूनतम आय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष ( < )
- ऐसी बालिकाएं जिनके माता-पिता का देहावसान हो गया है।
- ऐसी बालिकाएं जिनके पिता का देहावसान हो गया है।
- ऐसी बालिकाएं जिनके माता-पिता दोनों या कोई एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
- ऐसी बालिकाएं जिनके माता-पिता दोनों या कोई एक दिव्यांग हैं।
- ऐसी बालिकाएं जिनके परिवार में आय का कोई स्रोत नहीं हैं।
- सहायता प्राप्त करने वाली बालिकाओं का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
- प्राप्त आवेदन पत्रों की सत्यता को जिला एवं खण्ड स्तरीय समिति द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
- केन्द्रिय समिति समय-समय पर अवलोकन करेगी।
- आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से स्वीकार कियें जायेंगे।
नोट: आवेदन प्राप्त होने के बाद योग्यता के आधार पर वर्गीकरण किया जायेगा। अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान के पास उपलब्ध धन के आधार पर सहायता राशि दी जायेगी।
ब्रह्मधामतीर्थ बालिका प्रतिभा प्रोत्साहन योजना – 2022
ब्रह्मधामतीर्थ बालिका प्रतिभा प्रोत्साहन योजना