गौशाला
ब्रह्मर्षि श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज ने आदर्श गौशाला की स्थापना का संकल्प लिया और श्री खेतेश्वर गौशाला की स्थापना सन् 2000 में हुई। यह राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है। वर्तमान में इस गौशाला में 1000 से अधिक गायें है गौशाला चारें, पानी, छाया की उत्तम व्यवस्था है। अन्य कुम्पावास, अर्थण्डी गौशाला का संचालन भी श्री ब्रह्माजी एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास के द्वारा ही होता है।
श्री खेतारामजी महाराज का गाय व नन्दी के प्रति अच्छा भाव था उसी परंपरा को सतत बनाये रखते हुए श्री तुलछारामजी महाराज ने चातुर्मास के बाद एक बड़ी राशि गौशाला के नाम अर्पित करते है तथा समय – समय पर कई अवसर पर गौशाला में धनराशि देते रहते है। बछ बारस व गोपाष्टमी को गायों की विशेष पूजा की जाती है।