Pratibha Samman Evm Arthik Sahayata

प्रतिभा सम्मान एवम् आर्थिंक सहायता योजना

खेतेश्वर आर्थिक सहायता कार्यक्रम

2015 के गुरूमहाराज के नासिक चातुर्मास के उपरान्त महाराष्ट्र राजपुरोहित समाज एवं राजपुरोहित सेवा न्यास मुम्बई की प्रेरणा से आसोतरा धाम पर श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास द्वारा एक योजना शुरू की गई जिसके तहत राजपुरोहित समाज के होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो आर्थिक कारणों से आगे नहीं बढ पाते उन्हें आर्थिक सम्बलन प्रदान करने के प्रयोजन से श्री खेतेश्वर आर्थिक सहायता कार्यक्रम शुरू किया गया।
योजना के तहत बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 15 हजार एवं काॅलेज व व्यावसायिक उच्च अध्ययन के लिए 25 हजार की राशि चैक के द्वारा प्रदान की जाती है। प्रतिवर्ष 30-40 लाख रूपये सहायता राशि के रूप में वितरित किये जाते है।
योजना के तहत सर्वप्रथम आसोतरा न्यास द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की जाती है जिसके तहत एक माह की अवधि तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
निर्धारित आवेदन पत्र को विधिवत भरकर कुछ दस्तावेज संलग्न किये जाते है जिसमें सम्बंधित परीक्षा की अंकतालिका ईमेल द्वारा या रजिस्टर्ड डाक द्वारा आसोतरा धाम के पते पर भेजी जाती है।
आवेदन पत्रों की जांच की जाती है जिनमें से योग्य एवं पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।
पात्र अभ्यर्थियों के चयन के उपरान्त न्यास द्वारा अधिकृत एक कमेटी उनका भौतिक सत्पयान करती है ।
तत्पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को फोन काॅल द्वारा सूचित किया जाता है
जिन्हें निर्धारित तिथि को एक दिन पूर्व धाम आना होता है। साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक ऑरिजिनल एवं एक फोटो काॅपी, अपना आधार कार्ड की एक फोटो काॅपी। मुख्य आयोजन के दिन आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके निर्धारित राशि का चैक अभ्यर्थी को प्रदान कर दिया जाता है।
सहायता राशि अभ्यर्थी के सीधे बैंक खाते में जमा हो जाती हैं।
संपर्क के लिए कृपया यहां पर क्लिक करें

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!