समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार की योजनाएं बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित करना ।
समाज के शिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लासजे का संचालन करना ।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सम्बन्धित परीक्षा की तैयारी के लिए वातावरण प्रदान करना,जिसमें Online व Offline मार्गदर्षन के साथ भोजन व आवास की सुविधा मुहैया कराना।
कैरियर निर्माण कार्यशालाओं के माध्यम से माध्यमिक स्तर से ही समाज की प्रतिभाओं को उनके याग्ये कैरियर चुनने में विषेशज्ञयो द्वारा मार्गदर्षन प्रदान करना।
तकनीकी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के आर्थिक रूप से जरूरतमंद एवं प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को वार्शिक आधार पर एक से डढे लाख रूपये ऋण/सहायता के रूप में मदद करना।
संभाग/जिला मुख्यालयों पर समाज की महिलाएं/बालिकाएं जो उच्च शिक्षा/ व्यावसायिक प्रक्षिक्षण ले रही है या एकल नौकरी पेषा है उनके लिए भोजन व आवास की सषुल्क व्यवस्था करना।
कोटा में तकनीकी प्रक्षिक्षण (मेडिकल, इंजीनियरिंग) की कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को भोजन व आवास की रियायती दर पर सामूहिक व्यवस्था सुलभ करवाना।
प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए जयपुर व दिल्ली में याजे नाबद्ध रूप से याग्ये अभ्यर्थियों वो भोजन, आवास व तैयारी का वातावरण प्रदान करवाना।