श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र में हर वर्ष की तरह सत्र : २०२३ -२४ के लिए १०० विद्यार्थियों को कुशल, अनुभवी समाज सेवकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से ४ – ५ वर्षों में परिणाम उत्साहपूर्वक रहा, जिसे आपने विभिन पटलों के माध्यम से सुना और देखा होगा।
समाज के विकास एवं उत्थान के लिए आज खेतेश्वर दाता के आशीर्वाद से समाज का हर वर्ग बढ़ चढ़ कर शिक्षा के लिए सहयोग कर रहा हैं।जिसका फल सभी समाज बँधुओ को मिल रहा हैं।
श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र का संचालन “समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना” द्वारा किया जाता हैं।
समाज के अधिकाधिक बालक और बालिकाओं को लाभ मिल सके इसके लिए गुरुमहाराज जी के आशीर्वाद से चलाई जा रही ” समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना ” से समाज का प्रत्येक व्यक्ति अवश्य जुड़े।