जय खेतेश्वराय नमः

ब्रह्मर्षि संत श्री खेताराम जी महाराज की शिक्षाओं में ” समाज शिक्षित और संस्कारी हो ” इस पर विशेष जोर दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुवे सद्ग़ुरुदेव संत श्री तुलसाराम जी महाराज और उनके शिष्य डॉ. ध्यानाराम जी महाराज वेदान्ताचार्य इस क्षेत्र में कार्य कर रहे है। समाज के युवाओं को सुशिक्षित व संस्कारी बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। “समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना” द्वारा इस महत्त्वपूर्ण कार्य को किया जा रहा है।आप भी इस योजना में सहभागी बनकर कुलगुरु की शिक्षाओं को पूर्ण करने में सहयोग करें।

समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना

  1. समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार की योजनाएं बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित करना ।
  2. समाज के शिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण, स्मार्ट क्लासजे का संचालन करना ।
  3. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सम्बन्धित परीक्षा की तैयारी के लिए वातावरण प्रदान करना,जिसमें Online व Offline मार्गदर्षन के साथ भोजन व आवास की सुविधा मुहैया कराना।
  4. कैरियर निर्माण कार्यशालाओं के माध्यम से माध्यमिक स्तर से ही समाज की प्रतिभाओं को उनके याग्ये कैरियर चुनने में विषेशज्ञयो द्वारा मार्गदर्षन प्रदान करना।
  5. तकनीकी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे समाज के आर्थिक रूप से जरूरतमंद एवं प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को वार्शिक आधार पर एक से डढे लाख रूपये ऋण/सहायता के रूप में मदद करना।
  6. संभाग/जिला मुख्यालयों पर समाज की महिलाएं/बालिकाएं जो उच्च शिक्षा/ व्यावसायिक प्रक्षिक्षण ले रही है या एकल नौकरी पेषा है उनके लिए भोजन व आवास की सषुल्क व्यवस्था करना।
  7. कोटा में तकनीकी प्रक्षिक्षण (मेडिकल, इंजीनियरिंग) की कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों को भोजन व आवास की रियायती दर पर सामूहिक व्यवस्था सुलभ करवाना।
  8. प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए जयपुर व दिल्ली में याजे नाबद्ध रूप से याग्ये अभ्यर्थियों वो भोजन, आवास व तैयारी का वातावरण प्रदान करवाना।
14 thoughts on “समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना में आप अपना अमूल्य योगदान देवें।”
  1. Jai sri gurudev aapki mahima he Nirali aap ke aahirvaad Se Rajpurohit samaaj ka udhaar hua he , aapka ashirvaad hui banarahe 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  2. जय गुरू देव , पुज्य गुरू देव ने ये विषय पर कार्य करने का निर्णय लिया हे ये समाज में नयी क्रांति लाने का बहुत सुंदर रास्ता हे । हमारा नमन

  3. जगडिश सोनाजी राजगुरु राजपुरोहित says:

    जय दातारी

  4. जय ब्रह्मधाम आसोतरा की जय जय गुरुदेव खेतेश्वर भगवान की जय गुरुदेव जी के चरणो में कोटि कोटि वंदन

  5. इन्सान का इन्सान से हो भाई चारा,यही पेगां हमारा।
    हम बदलेंगे,समाज बदलेगा।
    हम सुधरेंगे,समाज सुधरेगा।
    हर हर महादेव

    1. दाता की फोज करे गी मौज जय दाता री सा

  6. सन्तोष राजपुरोहित धार मध्य प्रदेश says:

    शिक्षा समर्पण निजी के तहत 8बिनदुओ मे से कितनो पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।एक केन्द्र मध्य प्रदेश मे भी प्रस्तावित हो ।

    1. संतोष जी जय गुरुदेव
      जय ब्रह्माजी आप हौसला रखे हीम्मत बने गुरुदेव आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे

  7. मोहनसिंह एफ राजगुरु सिलोर हाल अहमदाबाद says:

    सत्य हरि का नाम है रीझ भजो चाहे खीज ऊलटा सिधा निपजे ज्यूं खेती में बीज खेतेश्वर ज्यूं खेती में बीज

  8. मोहनसिंह एफ राजगुरु सिलोर हाल अहमदाबाद says:

    जै दाता खेतेश्वर भगवान समाज में धर्म की ध्वजा फहराने वाले तेरी जय जयकार हरि ॐ तत् सत् हरि ॐ तत् सत् हरि ॐ तत् सत्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!