ब्रह्मधामतीर्थ आसोतरा की आधिकारिक वेबसाइट “www.brahmdhamtirth.org” का भव्य शुभारंभ सदगुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज के कर कमलों से 18 मई 2021 को सम्पन हुआ।

  • ब्रह्मांशावतार श्री खेतारामजी महाराज

ब्रह्मधाम असोतरा की आधिकारिक वेबसाइट हुई लॉंच

आसोतरा,18 मई:
आसोतरा स्थित श्री ब्रह्मा -सावित्री सिद्धपीठ श्रीखेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के 37 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण मंगलवार को किया गया |

ट्रस्ट के महामंत्री बाबूसिंह कालुड़ी ने बताया की विश्व के दूसरे ब्रह्मा मंदिर की वेबसाइट का लोकार्पण श्री ब्रह्मा-सावित्री सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित संत श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज, कबीर आश्रम के संत श्री निर्मलदास जी महाराज, वेदांताचार्य संत श्री डॉ ध्यानाराम जी महाराज, बाड़मेर लोकसभा के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने किया |

महामंत्री ने बताया की वेबसाइट के माध्यम से सर्व समाज आध्यात्मिक केंद्र से घर बैठे जुड़ सकेगा, कोरोना काल की परिस्थिति के चलते वेबसाइट पर सीधे आरती दर्शन की व्यवस्था भी की गयी है, साथ ही देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मंदिर परिसर की सम्पूर्ण जानकारी, इतिहास और व्यवस्थाओं की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी, वेबसाइट पर ब्रह्मधाम की स्थापना करने वाले लोक संत श्री खेतेश्वर महाराज का जीवन परिचय, खेतेश्वर महाराज की समाधि स्थल वैकुण्ठ धाम की सम्पूर्ण जानकारी एवं सीधे आरती दर्शन की व्यवस्था की गयी है, इसके अलावा सम्पूर्ण मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवालय, धूँणां परिसर, ब्रह्म सरोवर, गौशाला परिसर, भोजनालय एवं अन्य सेवा कार्यों की जानकारी भी प्रदान की गयी है, वेबसाइट में लगातार आवश्यक सुधार और नूतन जानकारियों को शामिल करने के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है |


महामंत्री ने बताया की अब वेबसाइट के माध्यम से ब्रह्मधाम में होने वाली तमाम धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों की जानकारी आमजन और भक्त भाविकों को दूर देश में भी सुलभ होगी|

इस अवसर पर ट्रस्ट के पूर्व महामंत्री गिरधारीसिंह जी, भँवर सिंह जी, सिवाणा प्रधान मुकनसिंह जी, माजीवाला सरपंच केवलसिंह जी, मायलावास सरपंच अशोकसिंह जी और वेबसाइट तकनीकी टीम के डाॅ. लालसिंहजी जावला, Software Engineer अनिल बीती, Software Engineer सुनिल बीती, शंकर सिंह आसोतरा एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि आसोतरा स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर अपने आप में विश्व में अद्वितीय है, यहाँ भगवान ब्रह्माजी और सावित्री जी की मूर्ति एकसाथ स्थापित है इसलिए इसे श्री ब्रह्मा-सावित्री सिद्धपीठ कहा जाता है, यह पुष्कर के बाद विश्व का दूसरा मान्य ब्रह्मा मंदिर है और विश्व की प्रथम ब्रह्मा-सावित्री पीठ है, इसकी स्थापना आज से 37 वर्ष पूर्व ब्रह्मर्षि संत श्रीखेताराम जी महाराज ने लोक कल्याण की भावना से की थी, मंदिर स्थापना के साथ ही ब्रह्मर्षि संत खेताराम जी महाराज ने अपनी देह त्याग दी थी, श्रुतियों में ऐसा कहा गया है की भगवान ब्रह्माजी को श्राप के कारण भगवान ब्रह्माजी की मूर्ति माँ सावित्री जी के साथ स्थापित नहीं की जाती रही, ऐसा माना जाता रहा है की श्राप के कारण भगवान ब्रह्माजी का मंदिर बनाना और ब्रह्माजी भगवान के साथ माँ सावित्री जी को प्रतिष्ठापित करने वाले भक्त को देह त्यागनी पड़ती है इसी के कारण विश्व में ब्रह्माजी के मंदिर या तो स्थापित नहीं हुए या स्थापित हुए तो माँ सावित्री जी की मूर्ति भगवान ब्रह्माजी के साथ स्थापित नहीं की गयी, लोक मान्यताओं में ऐसा विश्वास है की लोकसंत खेताराम जी का जन्म इसी श्राप की मुक्ति के लिए हुआ था, राजपुरोहित समाज जन जन के आराध्य लोक संत श्री खेताराम जी महाराज का भव्य समाधी स्थल ब्रह्मा-सावित्री मुख्य मंदिर के सामने निर्मित है, यह मंदिर परिसर लोक आस्था का केंद्र है, यहाँ प्रत्येक पूर्णिमा को मेला लगता है और देश विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ब्रह्मधाम के 37 वें वार्षिकोत्सव पर जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित की वहीं राजपुरोहित समाज एवं जन जन के आराध्य लोकसंत खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि पर राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री सहित अनेक जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने सोशल मीडिया पर पुष्पांजलि अर्पित की।

3 thoughts on “Launch programme of “brahmdhamtirth.org””
  1. अब हमारे पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है अतः इसका उपयोग करते हुए राजपुरोहित समाज की जनगणना की जानी चाहिए ।
    जिससे समाज को अपना वोट प्रतिशत व
    समाज में लिंगानुपात आदि को सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध हो ये एक अच्छा प्रयास रहेगा समाज सुधार में ।
    धन्यवाद

    1. Jai Gurudev योगेन्द्र सिंह जी
      पूज्य वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम की महाराज जी के सान्निध्य एवं निर्देशन में राजपुरोहित समाज के गाँवों का विस्तृत इतिहास लेखन एवं समाज का आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण का कार्य 60% पूर्ण हो चुका है एवं जुटाए गए आँकड़ों पर कार्य प्रगति पर है

  2. जय गुरु महाराज री सा🙏🙏🙏🙏 गुरु महाराज के प्रयासों से आज के इस डिजिटल ज़माने में हमारे राजपुरोहित समाज का भी डिज़िटलाईजेसन हो रहा। जिसकी बोहत आवश्यकता भी थी ।पुनः गुरु महाराज के श्री चरणो में परणाम और इस सराहनीय कार्य के लिये गुरु महाराज और सभी समाज बन्धुओ का आभार🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copyright © 2021 Shree Kheteswar Brahmdham Tirth, Asotra!!